Iran Israel War: इजराइल-ईरान के बीच अब सीजफायर (Israel Iran Ceasefire) है. लेकिन, उपग्रह से मिली तस्वीरों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, ईरान के इस्फहान (Isfahan) प्रांत में एक महत्वपूर्ण परमाणु स्थल (Nuclear Site) पर फिर से गतिविधियां शुरू होने के संकेत मिले हैं. इन तस्वीरों में इस सुविधा के एंट्रेंस गेट को खुला देखा गया है, जिससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या ईरान ने परमाणु हथियार बनाने का काम फिर से शुरू कर दिया है?
#israeliranceasefire #IranNuclearprogram #Isfahan #Fordow
#OperationMidnightHammer #Fordow #Natanz #NPT #USIran #NuclearDiplomacy
#MiddleEastCrisis #SatelliteImages #Trump
~HT.410~PR.270~ED.276~GR.124~